प्रयागराज में 12 एवं 13 अगस्त को आयोजित होगा मण्डलीय रोजगार महाकुम्भ मेला,60 कंपनिया करेंगी प्रतिभाग

कौशाम्बी,

प्रयागराज में 12 एवं 13 अगस्त को आयोजित होगा मण्डलीय रोजगार महाकुम्भ मेला,60 कंपनिया करेंगी प्रतिभाग,

यूपी के प्रयागराज में सहायक निदेशक प्रयागराज एवं जिला सेवायोजन कार्यालय कौशाम्बी के संयुक्त तत्वावधान में 12 एवं 13 अगस्त 2025 को नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, हनुमानगंज परिसर वाराणसी रोड, प्रयागराज में मण्डलीय रोजगार मेले/रोजगार महाकुम्भ का आयोजन किया जायेंगा।

इस रोजगार महाकुंभ मेले में निजी क्षेत्र की तकनीकी एवं गैर तकनीकी, बैंकिग, बीमा एवं आई0टी0 क्षेत्र की लगभग 60 कंपनियॉं प्रतिभाग कर रही हैं। जनपद के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति/रिज्यूम के साथ प्रातः 10 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor