कौशाम्बी,
वृद्ध आश्रम में मनाया गया रक्षा बंधन,संचालक को रक्षा सूत्र बांध खुशी में भावुक हुई दादियां,
त्यौहार का दिन हो और परिवार से दूरी हो तो हर किसी को अकेलेपन का अहसास होता है, उम्र के आखरी पड़ाव में अपनों से दूर वृद्ध आश्रम में जिंदगी गुज़ार रही केमली ने आश्रम के प्रबंधक को राखी बांध कर प्रेमभाव दिखाया और आशीर्वाद भी दिया । लेकिन जब उनसे परिवार के बारे में पूछा गया तो रुंधे गले और नम आंखों से कहने लगी मै यहां खुश हूं।
कौशाम्बी जिले में ओसा स्थित वृद्ध आश्रम में इस वक्त 14 महिला सहित 52 लोग रह रहे हैं । इनमें ज्यादातर की उम्र साठ साल से ऊपर है, अपने परिवार से दूर वृद्ध आश्रम रह रही ये बुजुर्ग महिलाएं यहां खुश है। आश्रम में उन्हें रहने और खाने की सुविधा मिल रही है। यहां के संचालक आलोक राय ने रक्षा बंधन पर सभी बुजुर्ग महिलाओं से राखी बंधवा कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान हंसी ठहाकों के बीच सभी को मिठाई खिलाई गई।
संचालक आलोक राय ने बताया कि यहां हर त्यौहार मनाए जाते हैं ताकि यहां रह रहे बुजुर्गों को अकेलेपन का एहसास न हो। प्रयागराज की रहने वाली मीनू केसरवानी ने बताया कि उन्होंने बेटियों की शादी कर दी घर पर अकेले रह रही थी तो यहां चली आई,यहां उन्हें सबके बीच रहना अच्छा लगता है। इस दौरान उन्होंने गाना गाकर सबका मनोरंजन भी किया।