कौशाम्बी में गैर जनपद से आए कारीगरों द्वारा बनाई गई नवदुर्गा की मूर्तियों की बढ़ी डिमांड,6 महीने पहले से मूर्तियाँ बनाते है मूर्तिकार,शाम तक पंडालों में पहुंच जाएंगी नवदुर्गा की मूर्तियां,

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में गैर जनपद से आए कारीगरों द्वारा बनाई गई नवदुर्गा की मूर्तियों की बढ़ी डिमांड,6 महीने पहले से मूर्तियाँ बनाते है मूर्तिकार,शाम तक पंडालों में पहुंच जाएंगी नवदुर्गा की मूर्तियां,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दर्जनों स्थानों पर गैर जनपद और बंगाल से आये कलाकार इन दिनों मूर्तियाँ बनाने में लगे हुए है। मूर्तिकार के अनुसार वह 5 से 6 महीनों पहले इसे बनाने की शुरूआत करते है। और अब जैसे की नवरात्रि महोत्सव कल से शुरू होना है कारीगरों द्वारा दिन रात बनाई हुई मूर्तियों पर फाइनल टच दिया गया और रविवार की सुबह से ही मूर्तियों को भक्त ले जाना शुरू कर दिए है।

कौशाम्बी में नवरात्रि का पावन पर्व नजदीक आते ही पूरा जिला कस्बों से लेकर गाँव तक में भक्ति का माहौल छा गया है। इसी क्रम में, रविवार को श्रद्धालु धूमधाम से मां दुर्गा की प्रतिमाएं लेकर अपने पंडालों की ओर रवाना हो रहे है। इसके लिए ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ भक्त मां की प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए ले जा रहे हैं। इस दौरान, उनकी भक्ति और उत्साह देखते ही बनता है।

सोमवार से शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू होने को है जिसे लेकर जिले भर में बनाये गये लगभग 1100 सौ पूजा पंडालों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले मंझनपुर,सराय अकिल , भरवारी, मनौरी, सिराथू, अझुवा, पश्चिम शरीरा, करारी, मूरतगंज, सहित लगभग 1100 स्थानों पर सोमवार से नौ दिनों के लिए मां दुर्गा कि प्रतिमाएँ स्थापित होगी। कल से पूरे जिले भर में नौ दिनों तक दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम रहेगी।

मूर्ति कला केंद्र के राज राजपूत ने बताया कि फतेहपुर जनपद के है और धाता क्षेत्र के कारीगरों द्वारा वह लगभग 6 महीने से मूर्ति निर्माण का निर्माण कराना शुरू देते है,उसके बाद जब भक्त लोग आकर अपनी मनमाफिक रंग,डिजाइन और साइज की मूर्ति की बुकिंग कर देते है तो उन मूर्तियों को पूरी तरह से तैयार कर दिया जाता है,वही मूर्ति कला केंद्र के राज राजपूत ने बताया कि कुछ मूर्तियाँ आज ही कुछ भक्त ले जायेंगे वहीं ज्यादातर मूर्तियाँ सोमवार की सुबह तक हर एक पंडालों में पहुंच जायेगी।

मूर्ति खरीदने आए सैनी कोतवाली क्षेत्र के श्रीपाल बताते है कि वह लोग लगभग 28 वर्षों से माता की मूर्ति की स्थापना प्रत्येक वर्ष करते है,वह पहली बार इस मूर्ति कला केंद्र से मूर्ति खरीदने आए हुए है, यहां की मूर्तियां काफी अच्छी मानी जाती है।

वहीं नवरात्रि के मद्देनजर एसपी राजेश कुमार के अनुसार नौ दिवसीय चलने वाले पर्व दुर्गा पूजा को लेकर पंडालों की विशेष सुरक्षा के लिए पंडालों के बाहर पुलिस की तैनाती भी रहेगी। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी स्थानीय कस्बों में पैदल गस्त भी करेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor