कौशाम्बी: सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरुवा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का समारोह,बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति देकर मोहा दर्शकों का मन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरुवा भरवारी में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रोशन लाल वत्स ने ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी। साथ ही गणतंत्र दिवस पर आयोजित नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में वेलकम सॉन्ग एवं वंदना के बाद बच्चों ने मार्च पास्ट किया, तत्पश्चात देशभक्ति से ओतप्रोत अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे देश की विरासत के दर्शन हुए।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसूजा ने आए हुए समस्त अतिथियों एवं कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त बच्चों सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद मुदस्सिर, यशी, वैभवी एवं श्रेष्ठा ने किया।








