परिसर की साफ सफाई कर मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का छठा दिन

कौशाम्बी,

परिसर की साफ सफाई कर मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का छठा दिन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी  में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत छठें दिन का मुख्य विषय’ पर्यावरण संरक्षण ‘था।कार्यक्रम का प्रारंभ प्रत्येक दिन की भांति  परिसर की साफ सफाई करके किया गया। उसके पश्चात स्वयं सेवकों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। आज के कार्यक्रम  ‘पर्यावरण संरक्षण’पर बहुत ही प्रासंगिक एवं सारगर्भित व्याख्यान भवंस मेहता महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोफेसर  महेन्द्र उपाध्याय का रहा, उन्होंने  स्वयंसेवकों को पर्यावरण का अर्थ ,उसकी महत्ता और पर्यावरण में परिवर्तन के कारण आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की।उन्होंने बताया कि पर्यावरण आज अपने सबसे विद्रूप अवस्था में पहुच रहा है यदि हम लोगों ने इसके प्रति लोगों को जागरूक नही किया तो वो दिन दूर नही जब सृष्टि से मनुष्य का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा।इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने बच्चों को पर्यावरण को संतुलित करने एवं उसके संवर्द्धन के लिए किए जानेवाले उपायों पर   विस्तृत रूप से चर्चा किया उन्होंने बच्चों को बताया कि पर्यावरण की रक्षा से ही दुनिया की सुरक्षा की जा सकती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor