डिप्टी सीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा,अधिकारियों को जनता के बीच जाकर लाभान्वित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा,अधिकारियों को जनता के बीच जाकर लाभान्वित करने के दिए निर्देश,

यूपी के डिप्टी सीएम एवम प्रयागराज मंडल के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की,समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि जिम्मेदारी एवं मेहनतपूर्वक कार्य करते हुए जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाय एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय। प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता जल निगम से पेयजल परियोजनाओं में अब तक हुई प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि कार्ययोजना बनाकर परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जनपद में बिजली आपूर्ति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि शासन स्तर से निर्धारित अवधि तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय तथा कहीं पर भी विद्युत फाल्ट आदि की शिकायत मिलती है तो तत्काल ठीक किया जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि रात्रि के समय में भी विद्युत खराब होने की शिकायत मिलने पर फोन रिसीव कर ठीक कराया जाय। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में ट्रान्सफार्मर बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा ओवर बिलिंग की शिकायत न आने पाये, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय।

प्रभारी मंत्री ने सहायक अभियंता लो0नि0वि0 से जनपद में निर्माणाधीन सड़कों एवं गड्ढ़ामुक्त सड़कों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराया जाय तथा 30 जून तक सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने की कार्यवाही पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि कार्ययोजना बनाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान संचालित किया जाय तथा शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि अभिभावकों से वार्ता कर उन्हें प्रेरित किया जाय कि शासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही धनराशि का प्रयोग बच्चों के ड्रेस खरीदनें में ही उपयोग करें।प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में स्थित सी0एच0सी0 पी0एच0सी0, उपकेन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि भारत सरकार की महत्वाकॉक्षी योजना संजीवनी ऐप पर विशेष ध्यान दिया जाय, जिससे अधिक से अधिक मरीज इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के सभी अस्पतालों में शुद्ध पेयजल एवं व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी चिकित्सक समय पर अस्पताल आयें एवं मरीजों को को देखें। उन्होंने कहा कि सभी अस्पातलों में चिकित्सकों का नाम अंकित कराया जाय तथा नियमित रूप से चिकित्सकों से फोन पर वार्ता कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाय। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से निराश्रित गोवंशों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि गौशालाओं में चारा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाय तथा समय से चारे का भुगतान किया जाय।
सांसद ने अवगत कराया कि रोडवेज बस डिपो, मंझनपुर का उद्घाटन हो चुका है तथा बसें उपलब्ध हो जाय तो डिपो से बसों का संचालन शुरू किया जा सकें, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बसें उपलब्ध करा दी जायेंगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में निर्माण कराये जा रहे अमृत सरोवर की विस्तृत जानकारी की गयी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor