भरवारी के ऐतिहासिक दशहरा मेला में दंगल का हुआ आयोजन,पहलवानों ने आजमाए दांव

कौशाम्बी,

भरवारी के ऐतिहासिक दशहरा मेला में दंगल का हुआ आयोजन,पहलवानों ने आजमाए दांव,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में आयोजित होने वाले दो दिवसीय दशहरा मेला में दूसरे दिन दंगल का आयोजन किया गया।दंगल में दूर दूर से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच से एक दूसरे को पटखनी दी और जीत हासिल की।दंगल में जीत दर्ज करने वाले पहलवानों को मेला कमेटी की तरफ से पुरस्कृत किया गया।

भरवारी कस्बे में सैकड़ो साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए पुरानी बाजार में दो दिवसीय दशहरा मेला का आयोजन किया गया।इस दशहरा मेला के दूसरे दिन दोपहर में महिला मीना मेला और दंगल का आयोजन किया जाता है।राम वाटिका मैदान में होने वाले दंगल में दूर दूर से आए पहलवान अपने दांव आजमाते है और दूसरे पहलवानों को पटखनी देकर जीत दर्ज करते है।दंगल में जीत दर्ज करने वाले पहलवानों को कमेटी के अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया जाता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor