भरवारी में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम के उद्घाटन पर खेला गया सद्भावना मैच, नगर प्रशासन टीम ने पत्रकार टीम को 28 रन से दी शिकस्त

कौशाम्बी,

भरवारी में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम के उद्घाटन पर खेला गया सद्भावना मैच, नगर प्रशासन टीम ने पत्रकार टीम को 28 रन से दी शिकस्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का नए साल के पहले दिन एसडीएम/नगर पालिका प्रशासक दीपेंद्र यादव एवम ईओ गिरीश चंद्र ने उद्घाटन किया और नववर्ष पर नगर पालिका परिषद भरवारी के लोगो को समर्पित किया।नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में साल के पहले दिन नगर प्रशासन टीम और पत्रकारों के बीच मैत्री मैच (बीपीएल) भरवारी प्रीमियम लीग का आयोजन किया गया जिसमे नगर पालिका प्रशासन,ठेकेदार और पत्रकारों के बीच मैच खेला गया।

मिनी स्टेडियम के ग्राउंड में नगर प्रशासन के कप्तान एसडीएम दीपेंद्र यादव और पत्रकारों के कप्तान अशोक केसरवानी के बीच अंपायर खेल शिक्षक सुधाकर सिंह ने टास करवाया, जिसमें पत्रकारों के कप्तान ने टास जीता और पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया lपहले बल्लेबाजी करने उतरी नगर प्रशासन की टीम में ओपनिंग बैटिंग एसडीएम दीपेंद्र यादव और चायल सीओ श्यामकान्त ने किया। दोनो ने अपनी टीम के लिए 35 रन जोड़े , नगर प्रशासन टीम की तरफ़ से सर्वाधिक 103 रन राहुल मिश्रा और बबलू गौतम ने 18 रन बनाए जिसमें राहुल मिश्रा की बल्लेबाजी की बदौलत नगर प्रशासन टीम ने मैच को जीत लिया l

नगर प्रशासन की तरफ़ से एसडीएम दीपेंद्र यादव, ईओ गिरिश चंद्र, सीओ चायल श्यामकांत, नायब तहसीलदार चायल मोबिन अहमद, डीपीएम कृष्णा यादव, प्रधान लिपिक बबलू गौतम और राहुल मिश्रा की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 161 रन 7 विकेट खोकर बनाएं l

वही पत्रकारों की टीम की तरफ़ से अविनाश तिवारी, श्रवण पटेल, रमन त्रिपाठी, अरूण गुप्ता, आबिद, असगर, अभिसार सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने निर्धारित 16 ओवर में 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और नगर प्रशासन की टीम ने 28 रन से मैत्री मैच में अपना कब्जा जमा लिया l

मैच के आखिरी में एसडीएम दीपेंद्र यादव ने कहा कि पूरे नगर पालिका भरवारी को मिनी स्टेडियम की सौगात दी जा रही है, युवा पीढ़ी इसका उपयोग अपनी प्रतिभा को निखारने में करे l ईओ गिरिश चंद्र ने कहा कि भरवारी नगर में आयोजित क्रिकेट मैच पूरे जनपद में एक अकेला मैच आयोजित हुआ, जिसके बाद अब ये स्टेडियम ग्राउंड नगर वासियो को समर्पित कर दिया गया है lसीओ चायल श्यामकांत ने कहा कि इस सद्भावना मैत्री मैच से लोगों को यह संदेश जाता है कि खेल में कोई बड़ा छोटा नहीं सभी खिलाड़ि समान है, न हम जीते न आप हारे l

मैच में निर्णायक भूमिका में अम्पायर खेल शिक्षक सुधाकर सिंह और विमल कुमार के साथ कमेंट्री में डॉक्टर अरूण केसरवानी ने किया पूरा मिनी स्टेडियम ग्राउंड लोगों से भरा हुआ था l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor