कौशाम्बी,
अथक टीम के अथक प्रयास से गरीबों को मिलेगी ठंड से राहत,अथक टीम ने गरीबों को बांटे गर्म कपड़े,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गरीबों, असहायों को ठंड से बचाने के लिए अथक ग्रामीण जन सेवा समीति की टीम ने ने भरवारी कस्बे के चौराहे पर मुफ्त गर्म कपड़े वितरित करने का कैंप लगाया, इस कैंप मे लोगों के घर में प्रयोग से बाहर कर दिए गए कपडे ,स्वेटर जाकेट को एकत्रित कर निर्धन एवम असहाय लोगो को वितरित किया गया।
भीषण ठंड मे जहां भरवारी के व्यापारियों ने स्वयं कपडे पहुंचाया और लोगों की मदद को आगे आए, वही ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों के चेहरे कपडे पाकर खिल गये ।कैंप में एकत्रित कर रखे हुए कपडे पाकर गरीबों ने अथक ग्रामीण जन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के कार्यों को जमकर सराहा ।
संस्था के अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा हमारी संस्था ने न सिर्फ कपडे वितरण का अनूठा कार्यक्रम किया बल्कि प्रत्येक रविवार गंगा घाट की सफाई,ब्लड डोनेट व अस्पताल मे मरीजों को फल वितरण का कार्य भी किया ।हमारा उद्देश्य हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान का प्रयास है इसके पहले संस्था के पहले अध्यक्ष एस आई वीरेन्द्र त्रिपाठी नि:शुल्क शिक्षा भी देते थे ।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विनय तिवारी,प्रशांत पाडेय , ज्वाला सिंह यादव ,शानू कुशवाहा ,राज गुप्ता,आकाश श्रीवास्तव,लक्ष्मी नारायण,मोहित सोनी,अंशु चौरसिया ,धीरू त्रिपाठी मौजूद रहे।