भरवारी में दोयम दर्जे की ईंट से बन रही थी नाली,सभासद प्रतिनिधि ने रोका काम,ठेकेदार ने कहा 40 प्रतिशत कमीशन में ऐसे ही होगा निर्माण

कौशाम्बी,

भरवारी में दोयम दर्जे की ईंट से बन रही थी नाली,सभासद प्रतिनिधि ने रोका काम,ठेकेदार ने कहा 40 प्रतिशत कमीशन में ऐसे ही होगा निर्माण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही देखने को मिल रही है। ऐसे में वार्ड के जिम्मेदार शिकायत करें तो किससे करें। लोगों की माने तो शिकायत के बावजूद भी‌ जिम्मेदार सिर्फ़ कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगों से पीछा छुड़ाते देखे जा रहे है।

नगर पालिका परिषद भरवारी में कई वार्डों में विकास का कार्य चल रहा है। ठेकेदारों द्वारा कराये जा रहे कार्यों से ग्रामीण संतुष्ट नही दिख रहे है और हो रहे कार्यों का विरोध करते देखे जा रहे है।

ताजा मामला नगर पालिका भरवारी के वार्ड नम्बर 25 पं दीन दयाल उपाध्याय नगर मूरतगंज का है। जहां वार्ड में नौशाद के घर से मुन्ना के घर तक लाखों की लागत से सीसी सड़क व नाली बनना है। वार्ड के ही रेहान अहमद, हसन अमहम, नौशाद अहमद, मुन्ना अहमद, अमजद अहमद, हसनैन अहमद आदि लोगों ने ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे घटिया निर्माण की जानकारी सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता को दी। लोगों की शिकायत पर सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता ने मौके का निरिक्षण किया तो निर्माण में उपयोग हो रहे दोयम दर्जे की ईंट,बालू, गिट्टी व सीमेंट की गुणवत्ता को देखकर भड़क उठे और मामले की जानकारी जेई व ईओ को देते हुए काम रूकवा दिया।

वही बहस के दौरान ठेकेदार के आदमी ने कहा कि 40 प्रतिशत कमीशन दिया गया है,इतना कमीशन देने के बाद ऐसे ही कार्य होगा।जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस मामले में सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता का कहना है कि वार्ड के लोगों की शिकायत पर निर्माण होने वाली जगह का पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया तो पाया कि ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी की ईंट बालू , गिट्टी व मानक के अनुरूप सीमेन्ट का प्रयोग नही किया जा रहा था। मौके से जेई व ईओ को ममले की जानकारी दे दिया हूं। जेई के कहने पर बालू , गिट्टी, सीमेंट व बने हुए मसाले का सैमपल भी ले लिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor