भरवारी रेलवे क्रासिंग पर हाइट गेज लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा युवक,कई घंटे तक गड्ढे में पड़ा रहा युवक,पुलिस ने निकाला

कौशाम्बी,

भरवारी रेलवे क्रासिंग पर हाइट गेज लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा युवक,कई घंटे तक गड्ढे में पड़ा रहा युवक, पुलिस ने निकाला,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग के बगल में हाईट गेज के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में सोमवार रात नशे में धुत एक युवक गिर गया। सुबह जब रेलवे फाटक बंद होने पर जाम लगा तो लोगों ने गड्ढे में गिरे युवक को देखा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने युवक को गड्ढे से सकुशल बाहर निकाला।

भरवारी रेलवे क्रासिंग पर अभी अस्थाई तौर पर हाइट गेज लगा हुआ है,इसके लिए रेलवे विभाग ने स्थाई हाइट गेज लगाने के लिए टेंडर हुआ और क्रासिंग के दोनों तरफ गड्ढे खोद दिए गए,सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में मंगलवार की देर शाम नशे में धुत एक युवक गिर गया,युवक पूरी रात गड्ढे में पड़ा रहा,सुबह रेलवे क्रासिंग बंद होने पर लोगो ने युवक को गड्ढे में पड़ा हुआ देखा तो भरवारी चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गड्ढे से बाहर निकाला और पुलिस चौकी ले गए।

वही स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग के लोग आए और मजदूरों से क्रासिंग के दोनों तरफ गड्ढा भी खोद दिया गया,गड्ढा खोदने के बाद वह लोग चले गए गड्ढे के बाहर बैरीकेडिंग भी नही की गई,जिसके चलते युवक गड्ढे में गिर गया ,वही यदि गड्ढे के बाहर बैरीकेडिंग नही की गई तो कई और हादसे हो सकते है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor