कोटेदार द्वारा कार्डधारकों के राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर होगी कठोर कार्यवाही: डीएसओ 

कौशाम्बी,

कोटेदार द्वारा कार्डधारकों के राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर होगी कठोर कार्यवाही: डीएसओ,

यूपी के कौशाम्बी डीएसओ मंगेश कुमार मौर्य ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत समस्त कार्डधारकों को नियमानुसार आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्य का सघन अनुश्रवण किया जा रहा हैं। अनुश्रवण के दौरान वितरण सम्बन्धी गम्भीर अनियमितता प्रकाश में आने पर दोषी उचित दर विक्रेताओं के विरूद्ध वैधानिक एवं विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी।

विकास खण्ड सिराथू की ग्राम पंचायत-कैमा में उचित दर विक्रेता उर्मिला देवी एवं ग्राम पंचायत-भवनसूरी के उचित दर विक्रेता रामसुमिरन द्वारा वितरण में अनियमितता किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकों की टीम द्वारा जांच करायी गई, जांच में यह पाया गया कि दोनों विक्रेताओं द्वारा आवश्यक वस्तुओं के वितरण में घटतौली की गई हैं, जिससे दोनो उचित दर विक्रेताओं के दुकान का अनुबन्ध पत्र निरस्त कर दिया गया।

डीएसओ ने समस्त उचित दर विक्रेताओं को सूचित किया कि वह नियमानुसार आवश्यक वस्तुओं का उठान/वितरण प्रत्येक कार्डधारक को करना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रत्येक कार्डधारक को निर्धारित मात्रा में आवश्यक वस्तुओं का वितरण उचित दर विक्रेता द्वारा किया जाय। उन्होंने कहा कि यदि जॉच के उपरान्त उचित दर विक्रेता के वितरण में अनियमितता की पुष्टि होती है तो सम्बधित उचित दर विक्रेता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor