कौशाम्बी,
कौशाम्बी में इन स्थानों पर बनाए गए बाजरा/ज्वार क्रय क्रय केंद्र, 01 अक्तूबर से होगी खरीद
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत बाजरा एवं ज्वार क्रय के लिए समय सारणी निर्गत की गई है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जनपद के कृषकों से सीधे बाजरा एवं ज्वार क्रय के लिए क्रय एजेन्सी एवं ज्वार/बाजरा क्रय केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
क्रय एजेन्सी-खाद्य विभाग द्वारा बाजरा/ज्वार क्रय केन्द्र बनाये गये है। तहसील सिराथू के ब्लॉक-कड़ा में क्रय केन्द्र-अझुवा मण्डी, सिराथू में-शिव सिनेमा सिराथू बनाये गये हैं। इसी प्रकार तहसील-मंझनपुर के ब्लॉक कौशाम्बी में-विजया चौराहा, मंझनपुर में-ओसा मण्डी, सरसवॉ में-कुम्हियावा एवं तहसील-चायल के नेवादा में-तिलगोड़ी सराय अकिल एवं मूरतगंज में-भरवारी मण्डी बनायी गई हैं।
डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया है कि कृषकों की सुविधा के दृष्टिगत समस्त बाजरा/ज्वार क्रय केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें ससमय पूर्ण कराते हुए 01 अक्टूबर 2024 से बाजरा/ज्वार क्रय केन्द्रों को संचालित कराना सुनिश्चित कराया जाय।