कौशाम्बी,
पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने की आत्महत्या, परिजनो में मचा कोहराम,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने आत्महत्या कर ली,अधेड़ की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रोही का है जहा संत लाल पुत्र चुन्नू 52 साल मंगलवार की रात में खाना खाकर सोने चला गया तभी मौका पाकर रात में फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया।मृतक की तीन पुत्रियां एवम एक पुत्र है, जिसमें दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है, वही एक पुत्र उम्र लगभग बीस वर्ष एवम एक बेटी जिसकी उम्र 18 वर्ष दोनों अभी अविवाहित है।लोगो ने बताया कि घर की कलह के चलाते उसने फाँसी लगाई है,जानकारी होते ही भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।