तालाब के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम से बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओ ने की अभद्रता,पुलिस ने किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

तालाब के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम से बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओ ने की अभद्रता,पुलिस ने किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में तालाब के पास अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम आकाश सिंह से अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि तालाबी नंबर की भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए एसडीएम से अभद्रता की है।सूचना के बाद मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के तहसील रोड का है, जहा एसडीएम फिरा के साथ तालाब के पास हुए अतिक्रमण को हटवाने गए थे,एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह ने बताया कि तहसील के बाएं तरफ एक खाली जमीन है जो तलाबनुमा है। उस जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए वह मौके पर पहुंचे। जहां तीन चार लोगों के द्वारा अभद्रता की गई है। उन्हें मंझनपुर पुलिस को सौंपा गया है।पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor