पुलिस,प्रशासन और खनन विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर की कार्रवाई,आधा दर्जन ओवरलोड ट्रैक्टर,दो ट्रक किया सीज

कौशाम्बी,

पुलिस,प्रशासन और खनन विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर की कार्रवाई,आधा दर्जन ओवरलोड ट्रैक्टर,दो ट्रक किया सीज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेश पर पुलिस,प्रशासन और खनन विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की है,टीम ने अभियान चलाकर आधा दर्जन ओवरलोड ट्रैक्टर,दो ओवरलोड ट्रक को सीज कर दिया,प्रशासनिक कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालकों एवं माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास व तिल्हापुर चौकी के पास से डीएम व एसपी के निर्देश पर खनन अधिकारी अजीत पांडे एवं सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी ने थाना पिपरी अध्यक्ष व प्रभारी सराय अकिल सुनील कुमार सिंह व चौकी तिल्हापुर प्रभारी सुनील यादव व पुलिस फोर्स के साथ मिलकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

टीम ने ओवरलोड बालू लदे 6 ट्रैक्टर व दो ट्रक को चौकी लाकर सीज कर दिया है। इससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया।इसी तरह बीती रात। अवैध परिवहन में मझनपुर थाना में एक ट्रैक्टर एवं एक ट्रक को भी सीज किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor