कौशाम्बी,
सहायक अध्यापक के भरोसे चलता है प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर गिरसा द्वितीय,हेडमास्टर स्कूल से गायब,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के रसूलपुर गिरसा प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में तीन सहायक अध्यापक और एक प्रधानाध्यापक तैनात हैं। वार्ड के सभासद विक्रम सिंह एडवोकेट द्वारा गुरुवार को विद्यालय का निरीक्षण किया गया, जहाँ विद्यालय के हेडमास्टर सुरेन्द्र पांडे और दो सहायक अध्यापक आकांक्षा वर्मा और प्रीति केशरवानी विद्यालय में अनुपस्थित पाये गए।
एक सहायक अध्यापक अनूप कुमार और आँगनबाड़ी कार्यकत्री के भरोसे मनमाने तरीके से विद्यालय चलता पाया गया। बाद में जानकारी हुई कि दोनों महिला सहायक अध्यापक छुट्टी पर हैं लेकिन हेडमास्टर रजिस्टर में उपस्थित होने के बाद भी विद्यालय में क्यो नहीं।
सभासद विक्रम सिंह ने यह भी बताया की विद्यालय खुलने का समय सुबह 8.00 बजे सुबह है लेकिन हेडमास्टर सुरेन्द्र पांडे समय पर कभी विद्यालय नहीं पहुंचते और कभी भी किसी भी समय विद्यालय से बिना किसी कों बताये घूमने चले जाते हैं।
जिसकी शिकायत उन्होंने फोन से BSA से की तो BSA ने बताया कि बिना भ्रमण रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए और कारण लिखे कोई भी कही नहीं जा सकता है,इसकी जांच कराई जाएगी।