कौशाम्बी,
कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज भरवारी प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न,सोहन लाल बने अध्यक्ष,पितम्बर लाल केसरवानी पुनः बने प्रबंधक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज में कॉलेज प्रबंध समिति का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ,समिति का चुनाव DIOS के यहां से भेजे गए चुनाव अधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थित में समिति का चुनाव संपन्न हुआ,इस चुनाव में सोहन लाल केसरवानी को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष चुना गया,वही कालेज के प्रबंधक रहे पितंबर लाल केसरवानी को पुनः प्रबंधक चुना गया।चुनाव संपन्न होने के बाद सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज भरवारी का प्रबंध समिति का चुनाव चुनाव पर्यवेक्षक नीरज केशरी प्रिंसिपल राजकीय कॉलेज केसारी एवं चुनाव अधिकारी कलीम अहमद प्रिंसिपल नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी एवं पुलिस कर्मियों की उपस्थित में सकुशल संपन्न हुआ।
समिति के चुनाव में कुल 25 सदस्यों ने प्रतिभाग किया,जिसमे से 19 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि पांच सदस्य विरोध में रहे, वही एक सदस्य उपस्थित नहीं हों पाए,जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने अपना निर्णय सुनाया और सोहन लाल केसरवानी को अध्यक्ष,सत्य नारायण अग्रवाल को उपाध्यक्ष, पितम्बर लाल केसरवानी को प्रबंधक,वीरेंद्र कुमार को उप प्रबंधक,आशीष केसरवानी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।वही अनिल कुमार,आशुतोष केसरवानी,नीलिमा केसरवानी,मनीषा कुमार,वैभव ,नमन एवं सोनी केसरवानी को सदस्य चुना किया गया।
समिति के चुनाव के बाद सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया।