उत्तर प्रदेश,
झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में अचानक लगी आग,कई नवजात की मौत की सूचना,
उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई। जिसमें 10 नवजात बच्चों की मौत हो जाने की सूचना है वही पुलिस प्रशासन की टीम अभी भी खिड़की तोड़ कर मासूम बच्चों के शवों को निकाल रही है।
पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड टीम के रेस्क्यू में अभी तक 10 मासूम बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं।जबकि 37 बच्चों को वार्ड से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। मेडिकल कॉलेज की बिजली काट दी गई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।