कौशाम्बी,
कलयुग में भगवान का भी मंदिर नहीं है सुरक्षित,शिव मंदिर से गायब कर दिया शिवलिंग,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अराजकतत्वों और चोरों से भगवान का मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गया है,अराजकतत्वों और चोरों ने शुक्रवार की रात प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग हिंगयाब कर दिया,सुबह पूजा करने ग्रामीण पहुंचे तो मंदिर से शिवलिंग गायब था,जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया,ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला पिपरी थाना क्षेत्र के नरहिया पर मजरा फतेहपुर सहावपुर गांव का है जहा रोशन यादव के घर के पास एक प्राचीन शिव मंदिर स्थापित है, जिसमें सफेद पत्थर के शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार रात किसी अराजक तत्वों अथवा चोरों ने भगवान शिव शंकर का शिव लिंग चोरी कर लिया। इसकी जानकारी जब सुबह ग्रामीणों को हुई तो हंगामा शुरू किया।
इसके बाद गांव के सुरेंद्र कुमार, इंद्रपाल यादव, संतोष कुमार आदि ने थाने जाकर पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।