कौशाम्बी,
डीएम ने PHC, CHC में तैनात प्रभारी अधिकारियों के कार्यस्थल पर रात्रि विश्राम की ली लोकेशन,कई का वेतन और HRA रोकने का दिया आदेश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बीती रात जनपद/तहसील/विकास खण्ड स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात प्रभारी अधिकारियों के कार्यस्थल पर रात्रि विश्राम की लोकेशन प्राप्त की गई।
जिसमें डॉ0 सउद अहमद, प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा, डॉ0 संजय गुप्ता प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूतरगंज एवं डॉ0 प्रसून जायसवाल प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसवा के प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने तैनाती स्थल पर मौजूद नहीं पाये गये, लोकेशन तैनाती स्थल से बाहर का प्राप्त हुआ तथा डॉ0 ललित कुमार सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चायल एवं डा0 नीरज प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का लोकेशन सूचना के बावजूद प्राप्त नहीं हुआ।
जिस पर डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में घोर लापरवाही बरतने एवं जनमानस को समुचित तथा शुलभ स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध न कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी का वेतन एवं एच0आर0ए0 अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दियें।
इसी प्रकार डॉ0 संजय चन्द्र अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डॉ0 अजय कुशवाहा उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा रात्रि में तैनाती कार्यस्थल पर मौजूद न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी के विरूद्ध स्वास्थ्य सेवाओं में घोर लापरवाही बरतने एवं जनमानस को समुचित तथा शुलभ स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध न कराये जाने पर अग्रिम आदेश तक सभी का वेतन एवं एच0आर0ए0 रोकने के साथ ही 03 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें।