जेसीबी से हो रहे अवैध खनन पर पहुंचे विहिप के जिलाध्यक्ष,नायब तहसीलदार से अभद्रता का आरोप,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कौशाम्बी,

जेसीबी से हो रहे अवैध खनन पर पहुंचे विहिप के जिलाध्यक्ष,नायब तहसीलदार से अभद्रता का आरोप,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर उनके ही पार्टी के लोग पलीता लगा रहे है,अवैध खनन रोकने पहुंचे नायब तहसीलदार पर ही विहिप के पदाधिकारी भड़क गए और उन्हें सबक सिखाने के लिए अभद्रता की और तहसीलदार पर जमीन कब्जा कराने सहित तमाम मामलो और अवैध वसूली का काला चिट्ठा खोलने की धमकी भी दी।

आरोप है कि इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला और प्रयाग विभाग प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा सहित दर्जनों विहिप कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार अतुल से दबंगई के बल पर जेसीबी छुड़वाने और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के टीकरडीह का बताया जा रहा है।विहिप के पदाधिकारियों और नायब तहसीलदार से विवाद और बहस की वीडियो किसी ने मोबाइल से बना ली और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।जिसको लेकर भाजपाइयों में तरह तरह की चर्चा हो रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor