कौशाम्बी,
बाइक सवार बीज व्यापारी भाईयो से बदमाशो ने तमंचा दिखाकर की तीन लाख की लूट,पुलिस और SOG जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे बाइक सवार बीज व्यापारी भाईयो से असलहे के दम पर तीन लाख रुपए की लूट की है, घात लगाकर बदमाशो ने बाइक सवार सगे भाइयों से लूट की घटना को अंजाम दिया है,पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित से पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास की है जहा मूरतगंज कस्बे से रामदेव और उमाशंकर दो सगे भाई अपनी बीज की दुकान बंद कर अपने घर आलमचंद्र वापस जा रहे थे,जैसे ही वह गांव के पहले पुलिया के पास पहुंचे घात लगाकर बैठे बदमाशो ने उन्हें रुकने का इशारा किया जब वह नहीं रुके तो बदमाश उनके आगे खड़े हो गए,जैसे ही बाइक रुकी तो एक भाई बाइक रुपयों का थैला लेकर बाइक से उतरकर भागने लगा,बदमाश उसके पीछे दौड़े और खेतों की तरफ रोककर असलहा दिखाकर रुपयों से भरा हुआ थैला लूट लिया,थैले में लगभग तीन लाख रुपए बताए जा रहे है।लूट के बाद बदमाश फरार हो गए ,तब पीड़ित ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी,व्यापारी से लूट की घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई ।
वही लूट की घटना की जानकारी होने पर एसपी के निर्देश पर सीओ चायल और जिले की SOG टीम घटनास्थल पर पहुंची और व्यापारी भाईयो से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।