कौशाम्बी,
ABSA मूरतगंज ने NAT/NAS परीक्षा के संदर्भ में कई विद्यालयों का किया निरीक्षण,लापरवाही पर की नोटिस जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले की मूरतगंज ABSA डॉ0 प्रज्ञा सिंह ने बुधवार को कंपोजिट विद्यालय अमनी लोकीपुर, प्रा. वि.लोकीपुर, प्रा.वि आलमचंद, प्रा.वि.जोतखातून, प्रा.वि शोभना,प्रा.वि.मस्तियापर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शोभना का नेट/नैस परीक्षा के संदर्भ में औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय लोकीपुर,प्राथमिक विद्यालय आलमचंद,प्राथमिक विद्यालय मस्तियापर, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शोभना मे छात्र संख्या 90-95% पाई गई तथा संबंधित परीक्षा के लिए कराई जा रही तैयारी संतोषजनक थी। जब कि कंपोजिट विद्यालय अमनी लोकीपुर और प्राथमिक विद्यालय जोतखातून मे छात्र संख्या अत्यंत न्यून थी एवं विभागीय निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही भी बरती जा रही थी। जिस पर संबंधित विद्यालयो को कारण बताओं नोटिस जारी की गई।
NAT /NAS परीक्षा के संदर्भ में जिन विद्यालयों का सत्र- 2023-24 मे ग्रेड C,D,E आया था, उन विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं एक अन्य सहायक अध्यापक के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें अवशेष बचे दिवसों में निरंतर प्रयास करने एवं ऐप एक्टिवेट करने के साथ-साथ अभिभावकों को जागरूक करने एवं ग्राम प्रधान/सभासद का अपेक्षित सहयोग के लिए समीक्षा की गई।
इसके अतिरिक्त अपार आई डी के संदर्भ में भी विस्तार से समीक्षा करते हुए बताया गया कि यह सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य है। इसके साथ ही विकासखंड के समस्त प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र अनुदेशक को 8:30 उपस्थित होकर छात्र संख्या शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया ।