कौशाम्बी,
कोखराज पुलिस का गजब खेल,चोरी करते पकड़ा गया युवक,चोरी का माल भी हुआ बरामद,पुलिस ने शांति भंग में किया चालान,
यूपी के कौशाम्बी जिले की पुलिस पर चोरी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर का शांति भंग में चालान किए जाने का आरोप लगा है,जबकि आरोपी युवक के पास से ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने कई चोरी का समान भी बरामद किया है,बावजूद इसके चोरी के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस ने सेटिंग मामला दर्ज न कर केवल शांति भंग में चालान कर दिया है,जिसको लेकर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के चमरूपुर गांव का है जहा का एक युवक गांव एवं आसपास में हो रहे मकान निर्माण में लगे शटरिंग के सामान,सरिया और अन्य कई वस्तुएं चोरी कर रखी थी,मंगलवार की रात को ग्रामीणों ने उक्त युवक को एक मकान में चोरी करते हुए पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 और कोखराज थाना पुलिस को दी,पुलिस ने चोर को पकड़कर पूछताछ की तो उसने क्षेत्र में की गई चोरी की घटना को कबूल भी किया,जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का काफी सामान बरामद किया और पकड़कर थाने ले गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने सेटिंग कर आरोपी युवक को महज शांति भंग में चालान किया है,जबकि युक्त युवक गांव में कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है और कई बार जेल भी जा चुका है,इसके बावजूद कोखराज पुलिस ने चोरी करने वाले युवक को जेल न भेजकर केवल शांति भंग में चालान किया है ,ग्रामीणों को आशंका और भय है कि वह वापस आकर उन्हें परेशान करेगा।
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता से बात करने का प्रयास किया गया,लेकिन उनका फोन नहीं उठा।