कौशाम्बी,
टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर ऑटो के ऊपर पलटी,एक की मौत की सूचना,कई घायल,डीएम,एसपी मौके पर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां यात्रियों से भरी लग्जरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और ऑटो के ऊपर पलट गई,हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है वही कई यात्री बस के नीचे दबे हुए है,हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई,घटना के बाद ग्रामीण और पुलिस रेस्क्यू में जुट हुए है,हादसे की सूचना पर डीएम,एसपी सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज की है जहा एक टूरिस्ट बस अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर ऑटो के ऊपर पलट गई,बस पलटते हक यात्रियों में चीख पुकार मच गई,हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताकत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया,हादसे में कई लोग बस के नीचे दब गए,जिसमे कई लोग घायल हो गए,वही एक व्यक्ति के मौत की भी सूचना है।
घटना की सूचना पर डीएम मधुसूदन हुल्गी,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम योगेश कुमार गोंड,सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी मौके पर पहुंचे और घायलों को समुचित इलाज कराने सहित संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।