कौशाम्बी,
किसानों को अधिक दाम पर DAP खाद बेचने पर विभाग ने किया लाइसेंस सस्पेंड,किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग ने की कार्रवाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले में DAP खाद की किल्लत बखूबी देखने को मिल रही है। जिसके चलते अन्नदाता दर-दर भटकने को मजबूर है। सहकारी साधन समितियों में खाद न मिलने के कारण किसान निजी दुकानों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। जहां निजी दुकानदारों द्वारा उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आनन- फानन में कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक निजी दुकान पहुंचकर छापेमारी करते हुए दुकानदार का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
मामला सिराथू तहसील के अथसरांय स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का है। जिसका DAP खाद की बिक्री को लेकर अधिक दाम का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर SDM सिराथू अजेंद्र कुमार ने बाकायदा जांच कराकर कार्यवाही की बात कही थी। इसी को लेकर जांच करने पहुंचे जिला कृषि अधिकारी को दुकान में रेट बोर्ड न लगाने के साथ-साथ कई खामियां देखने को मिली जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई से अन्य निजी दुकानदारों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।