कौशाम्बी,
जुमा की नमाज को लेकर एलर्ट मोड पर रही पुलिस,एसपी सहित सभी थाना प्रभारी मस्जिदों में नमाज के दौरान रहे मुस्तैद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जुमा की नमाज के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।
इसी क्रम में एएसपी द्वारा एडीएम के साथ जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में तथा समस्त सीओ द्वारा एसडीएम के साथ अपने-अपने सर्किल क्षेत्रों एवं जनपद के समस्त थाना पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर नमाज को सकुशल व सौहार्द पूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया । इस दौरान संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गयी ।