कौशाम्बी,
क्या हुआ जब मुर्गी पकड़ने गए बच्चे ने युवक को फंदे से लटकते देखा,शोर मचाया और बच गई जान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बच्चे ने मुर्गी पकड़ने के दौरान अपने परिवार के युवक को फांसी के फंदे से लटकते हुए देख लिया,युवक फांसी के फंदे से लटक रहा था और तड़प रहा था,तभी मुर्गी उसके घर में घुस गई और बच्चे ने देख लिए और शोर मचाया,शोर सुनकर परिजन दौड़ कर आए और युवक को फौरन फंदे से नीचे उतार लिया और युवक की जान बच गई।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र का है जहा एक युवक पारिवारिक कलह से तंग आ गया था और इसी वजह से उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की ठान ली,युवक सुबह मोहल्ले में घूमकर कई लोगो से मिला और घर जाकर कमरे के अंदर फांसी के फंदे से झूल गया।
इस दौरान परिवार का एक बच्चा अपनी मुर्गी को पकड़ रहा था,तभी वह मुर्गी उस कमरे में घुस गई जहा युवक फांसी के फंदे से झूल रहा था,युवक को फंदे से झूलता देख बच्चे ने शोर मचाना शुरू कर दिया,शोर सुनकर परिजन पहुंचे तो नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए।आनन फानन में लोगो ने मिलकर युवक को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल ले गए जहा उसकी जान बच गई।