कौशाम्बी,
एसपी ने 05 इंस्पेक्टर और एक दर्जन से अधिक एसआई के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन,इंस्पेक्टर भजे गए लाइन तो एसआई को दिया गया थाने का चार्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने देर रात 5 इंस्पेक्टर और 14 एसआई के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है,एसपी ने कई थाना प्रभारी के हाथों से थाने का चार्ज छीन लिया तो कई एसआई को थाने का प्रभारी बना दिया।
एसपी ने कोखराज थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता और सैनी कोतवाली प्रभारी जयचंद्र शर्मा को पुलिस लाइन भेजा है, वही महेवाघाट थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य को कोखराज थाना का प्रभारी और बृजेश करवरिया को संदीपन घाट थाना प्रभारी से हटाकर सैनी कोतवाली का प्रभारी बनाया है,एसपी ने कोखराज थाना में अतिरिक्त निरीक्षक पद पर तैनात रहे राकेश कुमार को करारी का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के विभिन्न थाना और चौकियों में तैनात दो एसआई के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर उन्हें थाने का प्रभारी बनाया है,एसपी ने सराय अकिल थाने में तैनात एसआई भानु प्रताप सिंह को महेवाघाट का थाना प्रभारी बनाया है,वही संदीपन घाट थाना क्षेत्र की मूरतगंज चौकी के प्रभारी रहे एसआई बृजेंद्र सिंह को संदीपन घाट थाना का प्रभारी बनाया है।
इसके अतिरिक्त एसपी ने एक दर्जन एसआई के तैनाती स्थल में परिवर्तन कर उन्हें अन्य स्थानों पर तैनात किया है।