मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशाम्बी का चुनाव संपन्न, दिलीप पाण्डेय,अध्यक्ष, तुषार तिवारी बने महामंत्री

कौशाम्बी,

मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशाम्बी का चुनाव संपन्न, दिलीप पाण्डेय,अध्यक्ष, तुषार तिवारी बने महामंत्री,

यूपी के कौशाम्बी मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना शनिवार को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में सकुशल सम्पन्न हो गई,दिलीप पाण्डेय अध्यक्ष और तुषार तिवारी महामंत्री निर्वाचित हुए है,जीत का प्रमाण पत्र पाने के बाद समर्थकों ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को मला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया।

कौशाम्बी जनपद में बार काउंसिल के आह्वान पर मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी के अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय ने शुक्रवार को पुलिस व पीएसी बल के साथ भारी सुरक्षा के बीच चुनाव सम्पन्न कराया, जिसमें कई पदों के दावेदार अधिवक्ताओं ने अपना दम ख़म लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। जिसकी मतगणना शनिवार को अधिवक्ता हाल में पुलिस सुरक्षा की मौजूदगी में कराई गई।

अध्यक्ष पद पर तीन महामंत्री पद पर पांच तथा अन्य शेष पदों पर दर्जनों अधिवक्ताओं ने अपनी किस्मत आजमाई थीं, जिसमें अध्यक्ष पर अधिवक्ता दिलीप कुमार पाण्डेय ने अपने प्रतिद्वंदी अधिवक्ता बचन सिंह को 66 मतों से पराजित कर दिया ,अधिवक्ता दिलीप पाण्डेय को 334 मत मिले, जबकि बचन सिंह 278 व देवशरण त्रिपाठी को 121 से अपनी हार माननी पड़ी।

वहीं महामंत्री पद पर पांच दावेदारों में तुषार तिवारी 376 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी प्रकाश भट्ट को 215 मतों से परास्त कर दिया। प्रकाश भट्ट को 161 व अजय पाण्डेय को 97 एवं वीरेन्द्र तिवारी को 63 तथा अरविन्द सिंह को 26 मत मिले।

वहीं कोषाध्यक्ष में शशि त्रिपाठी ने 349 मत एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय सिंह 241 तथा संयुक्त मंत्री पुस्तकालय में वीरेन्द्र यादव 280 व संयुक्त मंत्री प्रकाशन में ब्राम्ही भूषण मिश्र 393 व संयुक्त मंत्री प्रशासन में जयनारायण सिंह ने 471 मत पाकर अपनी जीत दर्ज की है। जनपद के सभी अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है। माला फूलों से उनका सम्मान किया गया तथा जगह जगह पर समर्थकों द्वारा मिठाई वितरित की गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor