उत्तर प्रदेश,
यूपी में अब होंगे 76 जिले,प्रयागराज में महाकुंभ मेला जनपद के नाम से नए जिले की हुई घोषणा,यह क्षेत्र होंगे शामिल,
उत्तर प्रदेश में अब 75 जिले नहीं बल्कि 76 जिले होंगे, दरअसल, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए अब एक और नये जनपद की घोषणा कर दी गई है।
रविवार शाम को हुई इस घोषणा के मुताबिक यह नया जनपद “महाकुंभ मेला जनपद” नाम से जाना जाएगा ।जिसमें चार तहसील होंगी और 67 गांव शामिल होंगे।