कौशाम्बी,
विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने किया अरेस्ट,कार,दो दर्जन पासपोर्ट सहित तमाम कागजात बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले की करारी थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले शातिर को अरेस्ट किया है,पुलिस ने शातिर ठग के पास से एक कार,दो दर्जन पासपोर्ट ,फर्जी कागजात,अवैध तमंचा,कारतूस,नगदी रुपया सहित तमाम कागजात बरामद किया है,शातिर ठग के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है,पुलिस काफी दिनों से इसे तलाश रही थी,लेकिन यह चकमा देकर फरार हो जाता था,पुलिस ने किन्हाई नदी के पास से शातिर ठग रेहान उल्ला को अरेस्ट कर लिया है,पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
मामला करारी थाना क्षेत्र का है जहा के अमीन पुर संवरो गांव का रहने वाला रेहान उल्ला विदेश भेजने के नाम पर लाखो की ठगी करता था और विदेश नहीं जा पाने पर जब लोग उससे अपना रुपया मांगते थे तो उन्हें धमका कर भगा देता था,यही नहीं वह रुपए लेकर विदेश भेजने के नाम पर सभी के पासपोर्ट भी रख लेता था।शातिर ठग पर कौशाम्बी जिले में तीन मुकदमे भी दर्ज है।
पुलिस ने शातिर ठग रेहान उल्ला को किन्हाई नदी के पास से अरेस्ट कर लिया है, पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस,देसी बम, कूटरचित दस्तावेज, 24 पासपोर्ट, कार और 6800 नगद बरामद किया है।शातिर ठग अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए ठगी करता था ।पुलिस ने लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।