कौशाम्बी,
खेत में फसल की सिंचाई करने गए किसान की हुई मौत, ठंड लगने की आशंका,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में खेत में फसल की सिंचाई करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई,किसान की ठंड लगने की मौत की आशंका जताई जा रही है,किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बे के वार्ड नंबर एक सरैया की है जहा के मगनलाल (43) पुत्र बंशीलाल गुरुवार की रात खेत में गेंहू की फसल की सिंचाई करने गए थे जहा ठंड लगने से तबियत बिगड़ गई। शुक्रवार सुबह परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है,किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।