कौशाम्बी,
भरवारी के गिरसा मिनी स्टेडियम में 07,08 जनवरी को होगा जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अंशु मिश्रा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताओं का खेल संघों के माध्यम से आयोजित कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने अवगत कराया कि 08 खेल विधाओं एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वालीबॉल, फुटबॉल, भारोतोलन, जूडो एवं बैडमिंटन में सब-जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में बालक/बालिका श्रेणी में ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर कराया जाना है।
विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 02 जनवरी से 05 जनवरी 2025 के बीच विभिन्न विकास खण्डों में आयोजित किया जायेंगा, जिसके लिये सम्बन्धित विकास खण्ड के खिलाड़ी सम्बन्धित विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर अपना पंजीकरण करा सकतें है तथा अन्य सूचनाये प्राप्त कर सकतें है।
जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 07 एवं 08 जनवरी 2025 को ग्रामीण मिनी स्टेडियम गिरसा विकास खण्ड सिराथू मे आयोजित किया जायेंगा, जिसमें विकास खण्ड स्तर से विजेता खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकतें हैं। कोई भी खिलाड़ी एक ही आयु वर्ग में प्रतिभाग कर सकता है, जिसके लिये आयु गणना 01 जनवरी 2024 से की जायेंगी।