कौशाम्बी,
कौशाम्बी में कोहरे का कहर,कोहरे के चलते अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,कार सवार दो युवकों की मौत,एक की हालत नाजुक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला है,कोहरे के चलते एक कार अनियंत्रित होकर कैद से टकरा गई,हादसे में कार संवार दी युवकों की मौत हो गई,वही एक अन्य गंभीर घायल है,हादसे के बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहा डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया,वाहिनेक का इलाज चल रहा है,घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र की है जहा नगर पालिका परिषद भरवारी के सिंघिया के भाजपा कार्यकर्ता धीरज कुशवाहा करारी थाना क्षेत्र के अहिरारा गांव के मनीष मौर्य एक अन्य साथी के साथ कही गए हुए थे,देर रात लगभग 3 बजे वापस आ रहे थे,तभी अचानक कोहरे के चलते कार पेड़ से टकरा गई।हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हों गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। इलाज के दौरान डॉक्टर ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने दोनो मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।