मोदी सरकार का यह बजट पूर्णतः निराशाजनक, देश का बजट बिहार तक सीमित रहा, आयकर की सीमा में छूट राहुल गाँधी के दबाव मे लिया गया फैसला: तमजीद अहमद

कौशाम्बी,

मोदी सरकार का यह बजट पूर्णतः निराशाजनक, देश का बजट बिहार तक सीमित रहा, आयकर की सीमा में छूट राहुल गाँधी के दबाव मे लिया गया फैसला: तमजीद अहमद,

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता तमजीद अहमद ने बजट ने बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने इसे हर बजट कि तरह घोर निराशाजनक बताया।

उन्होंने कहा कि देश का बजट एक राज्य बिहार का बजट बन कर रह गया, उत्तर प्रदेश के लोगों में इस बजट में घोर निराशा है, लगभग हर महत्वपूर्ण सेक्टर में बजट में कटौती कि गयी है। बजट में मँहगाई और बेरोजगारी को लेकर कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है।

आयकर की सीमा में जो छूट मिली है वह कांग्रेस पार्टी के दबाव में मिली है।उन्होंने कहा गृहणियों, किसानों, युवाओं, दलितों, पिछड़ों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। अल्पसंखयक कोटे का बजट में भी भारी कटौती की गयी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor