कौशाम्बी,
जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में शराब विक्रेताओं को जानकारी के लिए स्थापित किया गया कन्ट्रोल रूम,
यूपी के कौशाम्बी जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में ई-लाटरी की प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्त जानकारी उपलब्ध कराने तथा इस प्रक्रिया में आवेदकों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
कन्ट्रोल रूम में तैनात किये गये कार्मिक शैलेन्द्र कुमार गौतम आबकारी निरीक्षक मो0नं0-94544़66158 एवं सुनील कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक मो0नं0-94544़66159 पर आबकारी नीति एवं व्यवस्थापन से सम्बन्धित सूचना प्राप्त की जा सकती हैं।