कौशाम्बी,
कौशाम्बी में 84 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा,हाईस्कूल और इंटर के 45 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,नकल विहीन परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम,
यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 सोमवार से जिले के 84 केंद्रों पर शुरू हो गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 44 हजार 653 परीक्षार्थी इम्तिहान के लिए पंजीकृत हैं।प्रथम पाली की परीक्षा में लिए हाईस्कूल के सभी परीक्षार्थी अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर जा चुके है।नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सच्चिदानंद यादव ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में बनाए गए सभी 84 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम, फर्नीचर, शौचालय, शुद्ध पेयजल आदि का इंतजाम किया गया है। सोमवार को पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक हाईस्कूल की और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे शाम 5: 15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी।
जिले में इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 23 हजार 711 व इंटरमीडिएट में 20 हजार 942 कुल 44 हजार 653 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के लिए 84 केंद्र व्यवस्थापक, 84 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा 84 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं तीन जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित डीआईओएस दफ्तर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। नकल रोकने के लिए छह सचल दल का भी गठन किया गया है।