घर में विवाद के बाद नौवीं के छात्र ने फांसी लगा कर दे दी जान,भाई की मौत से आहत बड़ी बहन ने चाकू से काट की गर्दन,छोटी बहन भी छत से कूदी

कौशाम्बी,

घर में विवाद के बाद नौवीं के छात्र ने फांसी लगा कर दे दी जान,भाई की मौत से आहत बड़ी बहन ने चाकू से काट की गर्दन,छोटी बहन भी छत से कूदी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंगलवार को बहन से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद नौवीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। भाई की मौत की जानकारी मिलने के बाद बड़ी बहन ने भी चाकू से अपनी गर्दन काट ली। वहीं घटना के बाद छोटी बहन भी छत से कूद गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। आननफानन में दोनों बहनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां बड़ी बहन को गंभीर हालत में प्रयागराज के रेफर कर दिया गया। वहीं छोटी बहन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कुरई गांव निवासी रामदेव मजदूर है, मंगलवार की सुबह वह काम पर गया हुआ था, घर में उसकी पत्नी बच्चों के साथ थी,इसी बीच 15 वर्षीय बेटे नितिन कुमार का 23 वर्षीय बड़ी बहन विनीता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नितिन काजीपुर स्थित एक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। बहन से विवाद के बाद वह स्कूल ड्रेस पहनकर बैग लेकर साइकिल से स्कूल के लिए निकल गया। लेकिन वह स्कूल न जाकर मलाक मोहिउद्दीनपुर के समीप स्थित डिग्री कॉलेज के पीछे निर्माणाधीन मकान में मां की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया।

भाई की मौत की जानकारी विनीता को मिली तो वह बदहवास हो गई।उसने चाकू से अपनी गर्दन काट ली। वहीं छोटी बहन 18 वर्षीय बिट्टी भी छत से कूद गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण आननफानन दोनों को स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने विनीता को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज ले जाने की सलाह दी,वहीं बिट्टी का इलाज चल रहा है।

संदीप घाट थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor