कौशाम्बी,
उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों, कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चे एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की 09 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना काल मे निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र-2025-26 के लिए कक्षा-06 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70बालक एवं 70 बालिकाएं) व कक्षा-09 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाए) पर अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज में प्रवेश के लिए जनपद कौशाम्बी के पंजीकृत श्रमिकों के द्वारा कुल 2940 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए जनपद में समस्त सुविधाओं से युक्त 11 परीक्षा केन्द्र-श्री दुर्गा देवी इण्टर कालेज ओसा मंझनपुर, करारी इण्टर कालेज करारी, एस0ए0वी0 इण्टर कालेज सैनी सिराथू, श्री फिरोज गांधी उ0मा0वि0 शमसाबाद सिराथू, गांधी मेमोरियल इण्टर कालेज दारानगर कड़ा, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कड़ा, नेशनल इण्टर कालेज भरवारी, श्री लाल बहादुर इण्टर कालेज चायल, सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज सराय अकिल, जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज सरसवां एवं कौशाम्बी इण्टर कालेज बनायें गये हैं।
प्रवेश परीक्षा दिनांक-09.03.2025 को (दोपहर 12ः00बजे से अपरान्ह्न 02ः00 बजे तक तथा दिव्यांग छात्रों के लिए नियमानुसार अतिरिक्त समय) आयोजन किया जायेंगा। प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में उन्हांने समस्त पात्र बालक/बालिकाओं को सूचित किया है कि प्रवेश परीक्षा के निर्धारित तिथि से पूर्व अपना प्रवेश पत्र सम्बन्धित विद्यालय/सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर लें, तथा निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर दिनांक-09.03.2025 को पूर्वान्हः11ः00बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जिससे कि दोपहर 12ः00बजे से अपरान्ह्न 02ः00 बजे तक परीक्षा अवधि में कोई असुविधा न हो। प्रवेश पत्र प्राप्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए मो0नं0-8707330408, 9839439192, 6394248211, 9415078027 पर तत्काल सूचना दें, ताकि प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जा सकें।