कौशाम्बी में लॉटरी के माध्यम से शराब और भांग की दुकानों का हुआ आवंटन,इस साल अंग्रेजी शराब और बीयर की कंपोजिट हो गई है दुकानें

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में लॉटरी के माध्यम से शराब और भांग की दुकानों का हुआ आवंटन,इस साल अंग्रेजी शराब और बीयर की कंपोजिट हो गई है दुकानें,

यूपी के कौशाम्बी जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसाद ने बताया कि जनपद कौशाम्बी में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु देशी शराब की 79, कम्पोजिट शॉप की 63 (विदेशी मदिरा व बीयर) तथा भांग की 27 फुटकर बिक्री की दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से कराये जाने के लिए 14.02.2025 से 28.02.2025 तक आनलाइन आवेदन पत्र आमत्रित किये गये थे, जिसमें देशी मदिरा में 1264, कम्पोजिट शॉप में 1262 (विदेशी मदिरा व बीयर) तथा भांग में 131, कुल आवेदन 2657 प्राप्त हुए।

परीक्षण उपरान्त 02 आवेदन निरस्त किये गये। इस प्रकार कुल 2655 आवेदन पत्रों को ई-लॉटरी में शामिल किया गया। 06.03.2025 को निर्धारित समय अपराह्न 04ः00 बजे से अपराह्न 05.ः45 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विजय विश्वास पन्त मण्डलायुक्त, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज के पर्यवेक्षण एवं उपस्थिति में ई-लाटरी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में सम्पन्न करायी गयी।

उक्त ई-लाटरी प्रक्रिया में सदस्य के रूप मेंं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक आबकारी आयुक्त वीरेश्वर सिंह ई0आई0बी0, मुख्यालय एवं राजेश प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे। ई-लाटरी आवेदनकर्ता एवं उनके प्रतिनिधि की उपस्थित में सम्पन्न करायी गयी। इस प्रकार ई-लाटरी की सम्पूर्ण प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor