प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए लेखपाल मांग रहा रुपया,नहीं देने पर घर पर चढ़कर की तोड़फोड़,ADM से की शिकायत

कौशाम्बी,

प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए लेखपाल मांग रहा रुपया,नहीं देने पर घर पर चढ़कर की तोड़फोड़,ADM से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति की लेखपाल और अधिकारी पलीता लगा रहे हैं,एंटी करप्शन की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने और रिश्वतखोरों को जेल भेजने के बावजूद जिले के लेखपाल और अधिकारी बाज नहीं आ रहे है।

ताजा मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोघौरा उर्फ कायमपुर मजरा दानपुर का है जहा के  महेश कुमार लोधी पुत्र स्व० राम प्रसाद ने ADM  को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह बहुत ही गरीब व भूमिहीन व्यक्ति है।वह अपने पुराने घर को तोड़कर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराना चाहता है लेकिन क्षेत्र का लेखपाल अपने अन्य लेखपाल साथी और कानूनगो से मिलकर उसे पिछले दो साल से परेशान कर रहा है,ग्राम सभा में तैनात लेखापाल राजन सिंह उससे 40 हजार रूपये छत बनाने के लिये मांग रहा था, आये दिन लेखपाल पैसे की मांग कर रहा था।

लेखपाल को पैसा न देने पर 11 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ लगभग 11 बजे अपने ससुर की मि‌ट्टी देने दानपुर गया हुआ था, घर पर उसके दो छोटे छोटे बच्चे थे तभी वहां पर तैनात लेखपाल राजन सिंह, कानून गो रोहित अग्रहरि व पूरब शरीरा लेखपाल संदीप कुमार मौके पर सीढी युक्त पिकप लेकर घर के पीछे से प्रार्थी के घर पर चढ़ गए और तोड फोड किया व जीवन यापन सम्बन्धित सामानो को क्षति ग्रस्त कर दिया। यही नहीं घर में छोटे-छोटे बच्चो को मारा पीटा व गाली गलौज किया। उक्त लेखपाल द्वारा पूर्व में भी मोटी रकम लेकर कई जगह तरकारी जमीनो में अवैध तरीके से मकान का निर्माण करवाया गया है।

पीड़ित की शिकायत पर ADM ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor