कौशाम्बी,
मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह के 25 हजार के इनामिया अंतराज्यीय शातिर अपराधी को SOG,पुलिस ने किया अरेस्ट,पूछताछ जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह के जनपद के 25 हजार के इनामिया अंतराज्यीय शातिर अपराधी को जिले की इंटेलिजेंस विंग, SOG और पुलिस ने अरेस्ट किया है ,शातिर युवक पर कौशाम्बी,प्रतापगढ़,प्रयागराज,चित्रकूट,महोबा,झांसी,सोनभद्र,वाराणसी,मिर्जापुर,रायबरेली,अमेठी,सुल्तानपुर समेत की जनपदों में 50 से अधिक मामले दर्ज है,कौशाम्बी एसपी ने शातिर पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था,पुलिस ने शातिर अपराधी के पास से चोरी की बाइक और नगदी बरामद की है।पुलिस को आरोपी ने अपने तीन साथियों के नाम भी बताए है,जिन्हें पुलिस टीम गठित का तलाश में जुटी हुई है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले की SOG,इंटेलिजेंस विंगऔर संदीपन घाट थाना पुलिस ने कौशाम्बी जनपद में मोबाइल टावर की बैटरी चोरी की घटना में वांछित शातिर अपराधी सुनील गौड़ पुत्र तारकेश्वर गौड़ निवासी छोटकी सिरिया थाना बांसडीह जनपद बलिया जोकि वर्तमान में नैनी मढ़ोका रोड़ थाना नैनी जनपद प्रयागराज में रहता था उसको चोरी की 01 बाइक हीरो स्पेलेण्डर प्लस व 5120/- रू0 नगद के साथ इमामगंज के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 50 से अधिक मामले दर्ज है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में शातिर अपराधी ने चोरी गये टावर के उपकरण के बारे में बताया कि उसने अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर जनवरी महीने में इसी क्षेत्र से टावर से बंट्री चोरी किया था, पिछले वर्ष जून महीने में भी इसी क्षेत्र में एक टावर से सम्बन्धित उपकरण चोरी किया था तथा जून महीने में ही थाना पिपरी क्षेत्र अन्तर्गत तिल्हापुर मोड़ से भी एक ही रात में दो टावरों से बैट्री चोरी किया था। इन सभी टावरों में चोरी किए गये उपकरण व बैट्री अपने साथी, जो मध्य प्रदेश में कबाड़ की दुकान चलाता है उसी के माध्यम से बेच दिया था जो पैसे मेरे पास है वह इन्ही सब चोरी के बेचे गये समान से मुझे मेरे हिस्से में मिले थे, शेष रूपये खर्च हो गये।
सीओ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि जिले की SOG,इंटेलिजेंस विंग और संदीपन घाट थाना पुलिस ने एक शातिर 25 हजार के इनामिया अपराधी को अरेस्ट किया है,शातिर अपराधी पर प्रदेश के कई जनपदों में 50 से अधिक मामले दर्ज है,आरोपी ने अपने तीन साथियों के बारे में जानकारी दी है,पुलिस टीम गठित कर उनकी तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें भी पकड़कर जेल भेजा जाएगा,लिखापढ़ी कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।