कौशाम्बी,
नशे में धुत दबंगों ने दरोगा की वर्दी फाड़ी, वीडियो बनाने वाले युवक का छीना मोबाइल,
कौशाम्बी जिले में नशे में धुत दबंगो ने पुलिस से बहस की और दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी,दरोगा की वर्दी फाड़े जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा का है जहां के विजय कुमार ने शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे थाना पुलिस को तहरीर देते बताया कि शाम लगभग 4 बजे एक बाइक सवार पत्नी व बच्चों समेत शाखा रोड़ पर गिर गया था। मौके पर मेरा बेटा उत्कर्ष उनकी मदद को गया। इस पर अझुवा चौकी में तैनात दरोगा अनंत स्वरूप प्रजापति व एक सिपाही भी मदद को आये जैसे उसे उन घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे। मौके पर अझुवा नगर पंचायत के चेयरमैन का बेटा सत्येन्द्र कुशवाहा नशे में धुत होकर अपने साथियों संग आया और दरोगा से भिड़ गया। और मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी और मौजूद सिपाही को भी गाली गलौच किया।
मामले का वीडियो बना रहे मेरे बेटे उत्कर्ष का मोबाइल छीनकर पटक दिया और मोबाइल साथ लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने थाना पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वहीं पूरे मामले में दरोगा अनंत स्वरूप राम ने भी मामले की जानकारी थाने के इंस्पेक्टर समेत उच्चाधिकारियों को दी है।