कौशाम्बी,
कौशाम्बी में शराब प्रेमियों को झटका,होली पर आज नहीं खुलेगी शराब, बीयर और भांग की दुकानें,डीएम ने पूर्व का आदेश किया निरस्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शराब ,बीयर और भांग की दुकानों को 14 मार्च को बंद रखने एवं 15 मार्च को पूर्ववत समय से खोलने का आदेश डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जारी किया था,जिसके अनुपालन में होली पर सभी शराब, बीयर और भांग की दुकानें 14 मार्च को पूर्णतया बंद थी।
जिले में सभी शराब, बीयर और भांग की दुकानें 15 मार्च को खुली रखने का आदेश जारी हुआ था।वही 14 मार्च की शाम को दम मधुसूदन हुल्गी ने अपने पूर्व में जारी आदेश को निरस्त करते हुए 15 मार्च को सभी शराब, बीयर और भांग की दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम को 6 बजे तक के लिए बंद रखने का नया आदेश जारी किया है।इस आदेश के बाद अब कौशाम्बी जनपद में सभी शराब ,बीयर और भांग की दुकानें शमा को 6 बजे खुल सकेंगी।