कौशाम्बी,
होली के रंग में भंग, डांस को लेकर भिड़े होलियारे, लाठी-बेल्ट से जमकर हुई मारपीट,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में होली के जश्न के बीच मंझनपुर कस्बे के कर्बला इलाके में डांस को लेकर माहौल बिगड़ गया। साउंड सिस्टम के सामने डांस को लेकर दो गुटों में कहासुनी होंगे, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान लाठियां और बेल्ट भी चले, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। हालांकि, फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।