कौशाम्बी,
ट्रेन के सामने खड़ी हो गई युवती और उड़ गए युवती के चीथड़े,नहीं हुई शिनाख्त,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रेलवे लाइन पर एक युवती का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी मच गई,रात लगभग 1.30 बजे पुलिस को ट्रेन के सामने 18 वर्षीय युवती का शव मिलने की सूचना मिली तो पुलिस पहुंची और जांच की लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास नौढिया की है जहा देर रात लगभग 1.30 बजे पूर्वा एक्सप्रेस के सामने एक 18 साल की युवती अचानक खड़ी हो गई और उसके चीथड़े उड़ गए, नौढिया के पास खंभा नम्बर 865/16- 18 पर रात में सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसके पास से कुछ भी शिनाख्त करने लायक सामान नहीं मिला,युवती ने काली लेगी और पीला कुर्ता पहन रखा है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।