जर्जर मकान के पुनर्निर्माण के दौरान खुदाई में मिली सैकड़ो साल पुरानी तिजोरी,खजाना मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस

कौशाम्बी,

जर्जर मकान के पुनर्निर्माण के दौरान खुदाई में मिली सैकड़ो साल पुरानी तिजोरी,खजाना मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस,

यूपी के कौशाम्बी जिले में जर्जर मकान के पुनर्निर्माण के दौरान खुदाई में सैकड़ो साल पुरानी तिजोरी मिलने से हड़कंप मच गया,तिजोरी मिलने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली ग्रामीणों की भीड़ लग गई,ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में तिजोरी का ताला तोड़ा गया,लेकिन तिजोरी में कुछ भी नहीं मिलने से सभी को निराश होना पड़ा।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव का है जहां के चन्द्र भूषण पुत्र स्व. गणेश प्रसाद जायसवाल का पुराना जर्जर मकान है। वह परिवार सहित मुंबई में काम कर जीवन यापन करते है। इस समय वह गांव में आकर अपना मकान पुनः बनवाने के लिए उसकी खुदाई करवा रहे थे। खुदाई के दौरान उसमें से एक ताला बंद तिजोरी मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।तिजोरी मिलने की खबर ग्रामीणों को मिली तो लोग दौड़े चले आए,ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस के सामने ही तिजोरी को तोड़ा गया लेकिन तिजोरी के अंदर कुछ भी नहीं मिला।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor