कौशाम्बी,
बोरिंग के गड्ढे में गिरी मासूम,दम घुटने से हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ है। खेलते-खेलते डेढ़ वर्षीय आकृति बोरिंग के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अजय प्रताप चौधरी, निवासी तैय्यबपुर मागौरा, थाना करारी, अपने परिवार के साथ अपने साले संतोष चौधरी के यहां जगन्नाथपुर गांव आया हुआ था। पड़ोसी विनोद कुमार के घर हैंडपंप के लिए बोरिंग की जा रही थी। इस दौरान वहां एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था, जिसमें पानी भरा हुआ था। खेलते-खेलते आकृति अचानक उसमें जा गिरी।
मौके पर मजदूर मौजूद नहीं थे, जिससे समय रहते कोई बचाव नहीं हो सका। जब आसपास के लोगों ने बच्ची को गड्ढे में गिरा देखा, तो दौड़कर उसे बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी सिराथू ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने आकृति को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, गड्ढे के गंदे पानी के पेट में चले जाने से दम घुटने के कारण बच्ची की जान चली गई।
इस दर्दनाक घटना के बाद आकृति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम छाया हुआ है।








